TV Actresses Married to Foreigner: टीवी इंडस्‍ट्री की कुछ अभिनेत्रियों ने यह बात साबित कर दी की प्यार का कोई धर्म नहीं होता और न ही किसी तरह की सरहद इसे रोक सकती है।

टीवी के कुछ कलाकार ऐसे हैं जिन्हें एक परदेसी में उनका सच्चा प्यार मिला। तो चलिए आज उनमे से कुछ टीवी एक्‍ट्रेसेस के विषय में बात करते हैं, जिनके बॉयफ्रेंड और पति विदेशी हैं।

देसी छोड़ विदेशी लड़कों संग रचाई शादी – TV Actresses Married to Foreigner

श्‍वेता केशवानी और केन एंडीनो

why-tv-actresses-left-the-country-and-married-with-foreigner

‘बा बहू और बेबी’ जैसे कई सुपरहिट टीवी शोज में बेहद अहम भूमिका निभा चुकीं श्‍वेता केश्‍वानी काफी समय तक अमेरिकन एक्‍टर व सिंगर एलेक्‍स ओनल के साथ रिश्ते को लेकर चर्चे में थीं। बता दें कि दोनों ही एक सीरियस रिलेशनशिप में थे। इतना ही नहीं श्‍वेता ने अपने घरवालों के खिलाफ जाकर एलेक्‍स से शादी करने का फैसला भी कर लिया था। लेकिन एलेक्‍स इस रिश्‍ते ने उन्हें धोखा दे दिया था जिसके बाद साल 2011 में उनका ब्रेकअप हो गया था। इसके बाद साल 2012 में न्यूयोर्क में श्‍वेता की मुलाकात केन एंडीनो से हुई। केन न्‍यूयॉर्क बेस्‍ड लॉयर हैं।और दोनों ने साल 2012 में ही एक दूसरे से शादी कर ली इसके बाद 2013 में दोनों ने एक बेटी के माता-पिता भी बन गए थे।

शमा सिकंदर और जेम्‍स मिलिरॉन

why-tv-actresses-left-the-country-and-married-with-foreigner

टीवी की जानी-मानी हस्तियों में से एक नाम शमा सिकंदर भी है जिन्होंने एक विदेशी को अपना दिल दे दिया। बता दें कि उनके मंगेतर जेम्‍स मिलिरॉन एक अमेरिकी बिजनेसमैन हैं। साल 2016 में शमा सिकंदर और जेम्‍स मिलिरॉन की सगाई हो गई थी। और दोनों 2020 के सितंबर तक शादी के बंधन में भी बांधने वाले थे। लेकिन कोरोना और लॉकडाउन के कारण उनकी शादी टल गई। आपको बता दें कि शमा सिकंदर भी एलेक्‍स ओनल के साथ रिलेशनशिप में थीं, लेकिन फिर दोनों का ब्रेकअप हो गया था।

श्रीजिता डे और माईकल

why-tv-actresses-left-the-country-and-married-with-foreigner

‘उतरन’ की मशहूर एक्ट्रेस श्रीजिता डे ने भी किसी देशी नहीं बल्कि एक विदेशी लड़के में अपना सच्चा प्यार पाया है। श्रीजिता के माईकल नाम के एक जर्मन बिजनेसमैन को डेट कर रही हैं। माईकल ज़्यादातर अपने काम के सिलसिले में मुंबई में ही समय बिताते हैं। आपको बता दें कि श्रीजिता और माईकल शादी का प्‍लान भी बना रहे हैं। और इस शादी के बाद खबर यह भी है कि माईकल इंडिया में ही सेटल हो जाएंगे।

आशका गोराडिया और ब्रेंट गोबल

why-tv-actresses-left-the-country-and-married-with-foreigner

टीवी इंडस्‍ट्री की फेमस अभिनेत्री और वैम्प आशका गोराडिया की एक्टिंग के साथ-साथ लोग उनकी खूबसूरती के भी कायल हैं। बता दें कि आशका ने साल 2017 में एक अमेरिकन बिजनेसमैन ब्रेंट गोबल के साथ शादी कर ली थी। ब्रेंट और आशिका की पहली मुलाकात लास वेगास में हुई थी, जब अभिनेत्री लास वेगास घूमने गई थीं। एक लंबी दोस्ती और एक दूसरे को काफी समय तक डेट करने के बाद आशका को ब्रेंट ने ही शादी के लिए प्रपोज किया था। दोनों ने हिन्दू रीती-रिवाज़ से शादी की और ब्रेंट ने अपना बिज़नेस इंडिया में ही शिफ्ट कर लिया।

सुचित्रा पिल्‍लई और लार्स जेलसन – TV Actresses Married to Foreigner

why-tv-actresses-left-the-country-and-married-with-foreigner

फिल्म और टीवी दोनों ही इंडस्ट्री में अपने स्टाइल और एक्टिंग के लिए मशहूर सुचित्रा ने कई इंग्लिश और फ्रेंच फिल्मों में भी काम किया है। बता दें कि एक दोस्‍त की हाउस पार्टी में अभिनेत्री की मुलाकात एक डेनमार्क बेस्‍ड इंजीनियर लार्स जेलसन से हुई थी। पहले दोनों दोस्त बने और कुछ समय बाद दोनों को एक दूसरे से प्‍यार हो गया। सुचित्रा और लार्स ने साल 2005 में साउथ इंडियन रीति-रिवाज के साथ शादी कर ली। दोनों की शादी को 15 साल बीत चुके हैं और उनकी एक बेटी भी है जिसका नाम अनिका है।

ये भी पढ़े: जानें बॉलीवुड की कुछ बड़ी और खास खबरें, राज कुंद्रा की बढ़ी मुश्किलें, तो वहीं जिया खान केस में भी आया अपडेट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here