'बिग बॉस ओटीटी 2' के विनर एल्विश यादव मशहूर यूट्यूबर भी हैं।
महज 26 साल के एल्विश की पॉपुलैरिटी इतनी ज्यादा है कि उनका कोई भी वीडियो झट से वायरल हो जाता हैं।
एल्विश आज के दिन (14 Sep 2023) को अपना 26वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं।
एल्विश ने फैंस को अपने दुबई वाले नए घर का इनसाइड टूर करवाया है। इस घर की कीमत करीबन 8 करोड़ बताई जा रही हैं।
इस आलीशान घर में अनलिमिटेड बेडरूम हैं और वॉशरूम भी शानदार है। एल्विश का ये घर ड्यूप्लेक्स है जिसमें डाइनिंग एरिया से लेकर ऊपर से नीचे तक के पूरे घर का टूर करवाया।
खास बात है कि एल्विश ने इस आलीशान घर के अलावा ओपन छत का एरिया भी दिखाया। जहां से दुबई का खूबसूरत नजारा आप अपनी आंखों में कैद कर सकते हैं।
बिग बॉस ओटीटी 2 एल्विश की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई थी और वाइल्ड कार्ड एंट्री लेकर शो का विजेता बनने वाले वो पहले कंटेस्टेंट हैं।