Tooltip

अंदर से बेहद आलीशान है 'बिग बॉस ओटीटी 2' विनर एल्विश यादव का दुबई वाला घर, कीमत 8 करोड़

Lined Circle
Tooltip

'बिग बॉस ओटीटी 2' के विनर एल्विश यादव मशहूर यूट्यूबर भी हैं।

Lined Circle
Tooltip

महज 26 साल के एल्विश की पॉपुलैरिटी इतनी ज्यादा है कि उनका कोई भी वीडियो झट से वायरल हो जाता हैं।

Lined Circle
Tooltip

एल्विश आज के दिन (14 Sep 2023) को अपना 26वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं।

Lined Circle
Tooltip

एल्विश ने फैंस को अपने दुबई वाले नए घर का इनसाइड टूर करवाया है। इस घर की कीमत करीबन 8 करोड़ बताई जा रही हैं।

Lined Circle
Tooltip

इस आलीशान घर में अनलिमिटेड बेडरूम हैं और वॉशरूम भी शानदार है। एल्विश का ये घर ड्यूप्लेक्स है जिसमें डाइनिंग एरिया से लेकर ऊपर से नीचे तक के पूरे घर का टूर करवाया।

Lined Circle
Tooltip

खास बात है कि एल्विश ने इस आलीशान घर के अलावा ओपन छत का एरिया भी दिखाया। जहां से दुबई का खूबसूरत नजारा आप अपनी आंखों में कैद कर सकते हैं।

Lined Circle
Tooltip

बिग बॉस ओटीटी 2 एल्विश की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई थी और वाइल्ड कार्ड एंट्री लेकर शो का विजेता बनने वाले वो पहले कंटेस्टेंट हैं।

Lined Circle