बिग बॉस 13 से ख्याति प्राप्त कर चुकी शहनाज गिल इन दिनों सुर्खियों में है। उनके सुर्खियों में रहने का कारण है कीचड़ में लेट करके अलग-अलग पोज में फोटो खिंचवाना।
आज हम जिस शख्सियत की विषय में चर्चा करने वाले हैं वह सुंदर भी है और साथ ही साथ अपनी एक्टिंग की कला से लोगों के दिलों पर राज भी करती है। उसका नाम है शहनाज गिल है।
शहनाज गिल पेशे से एक सिंगर और साथ ही साथ कलाकार भी हैं ।और अपनी एक्टिंग की बदौलत पंजाब इंडस्ट्री में अपनी बुलंदी का परचम लहराया है।
शहनाज गिल ने मॉडलिंग का कोर्स पंजाब के लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी जालंधर से की हैं। हालांकि उन्होंने बैचलर डिग्री कॉमर्स विषय से पास की है।
शहनाज गिल की कैरियर की शुरुआत 2015 में रिलीज हुई एल्बम “शिव दी किताब” से की लेकिन उन्हें शोहरत “मजे की जत्ती” नामक सॉन्ग रिलीज होने के बाद मिला।
शहनाज गिल के बॉयफ्रेंड का नाम सिद्धार्थ शुक्ला था ध्यान देने योग्य वाली बात यह है कि सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की मुलाकात रियलिटी शो बिग बॉस में हुआ था।
शहनाज गिल से जुड़े कुछ रोचक फैक्ट: (1) शहनाज गिल का जन्म 27 जनवरी 1993 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था। (2) शहनाज गिल की हाइट 5 फुट 5 इंच है। (3) शहनाज गिल का वजन 55 किलोग्राम है। (4) शहनाज गिल के फेवरेट एक्टर और एक्ट्रेस कौन है? शहनाज गिल की फेवरेट एक्टर गिप्पी अग्रवाल और अमरिंदर गिल हैं और फेवरेट एक्ट्रेस नीरू बाजवा है।