टीवीएस मोटर्स ने टीवीएस एक्स मॉडल पेश किया इस मॉडल की बुकिंग 24 अगस्त से शुरू कर दी गई ।

टीवीएस एक्स मॉडल में टीवीएस मोटर कंपनी में तीन तरह का राइडिंग मोड के साथ पेश किया है। पहला एक्सटेल्थ, दूसरा मोड एक्सट्राइड और तीसरा और अंतिम मोड जोनिक है।

टीवीएस एक्स मॉडल में कंपनी की तरफ से 4.44 kwh का बैटरी पैक दिया गया है। जिसे एक बार चार्ज करने पर करीब 140 किलोमीटर की रेंज तक ले जाया जा सकता है।

टीवीएस मोटर का टीवीएस एक्स मॉडल को 3 घंटे 40 मिनट में लगातार चार्ज करने पर 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकता है।

टीवीएस एक्स मॉडल को जीरो से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार टच करने में 2.6 सेकंड में लगा जाता है। 0-60 किमी प्रति घंटे के तेजी को टच करने में 4.5 सेकंड लग जाता है।

टीवीएस एक्स मॉडल की ब्रेकिंग सिस्टम पर नजर डालें तो इसमें 220 मिमी सिंगल फ्रंट डिस्क और 195 मिमी रियर डिस्क दिया गया है। जो कि सिंगल चैनल एबीएस के साथ मौजूद है।

टीवीएस एक्स मॉडल में कंपनी की तरफ से स्मार्टएक्सोनेक्ट प्लेटफॉर्म, 10.25 इंच का एचडी टिल्ट स्क्रीन, ऑन बोर्ड गेम्स और वेब ब्राउजर, कॉल और मैसेज अलर्ट, लाइव लोकेशन शेयर जैसी तमाम सुविधा दी गई है।

कंपनी की ओर से इस स्कूटर को प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में लाया गया है। जिसके कारण इसकी कीमत 2.50 लाख रुपये एक्स शोरुम रखी गई है। टीवीएस एक्स स्कूटर पर फेम सब्सिडी का लाभ नहीं मिलेगा।

NEXT:- गूगल से घर बैठे कमा सकते है लाखो, जान ले तरीके।