Triumph ने भारत में लॉन्च की अपनी सबसे सस्ती बाइक

Triumph Speed 400

Triumph 400 की कीमत 2.33 लाख रूपये हो जाएगी ।

Triumph Speed 400

ट्रायम्फ स्पीड 400 को पावर देने वाला एक लिक्विड-कूल्ड 398cc सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है ।

Triumph Speed 400

ये इंजन 40bhp की दमदार पावर और 37.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

Triumph Speed 400

इस इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

Triumph Speed 400

इसके अलावा इसमें एक रियर ग्रैब हैंडल, एक सिंगल-पीस सीट और बार-एंड मिरर भी  है।

Triumph Speed 400

हालांकि इस कीमत का फायदा पहले 10,000 बुकिंग करने वाले ग्राहकों को मिलेगा ।

Triumph Speed 400

इस कीमत के साथ ये भारत में Triumph की सबसे सस्ती बाइक बन गयी है।

Arrow

NEXT:- Harley Davidson X440 से उठा पर्दा