लीक की मानें तो पोको एम6 प्रो 5जी फोन में 6.79 इंच की फुलएचडी+ डिस्पले दी जाएगाी जो पंच-होल स्टाईल वाली होगी।
क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 आक्टाकोर प्रोसेसर पर लॉन्च किया जा सकता है। गौरतलब है कि यही चिपसेट हालिया रिलीज Redmi 12 5G फोन में भी देखने को मिला था।
पोको एम6 प्रो 5जी में ट्रिपल रियर कैमरा जिसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी लेंस के साथ 2 मेगापिक्सल के मैक्रो और डेप्थ सेंसर मौजूद हो सकते हैं। फोन के फ्रंट पैनल पर 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।
POCO M6 Pro 5G फोन में 5,000 एमएएच बैटरी दी जा सकती है। वहीं साथ ही फोन में 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक भी देखने को मिलने की उम्मीद है।
रिपोर्ट के अनुसार बेस वेरिएंट में 4जीबी रैम के साथ 64जीबी स्टोरेज दी जा सकती है दूसरे वेरिएंट में 4जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज तथा सबसे बड़े वेरिएंट में 6जीबी रैम के साथ 128जीबी मैमौरी दी जा सकती है।
POCO M6 Pro 5G फोन बेस वेरिएंट का प्राइस 14,999 बताया जा रहा है, जबकि दूसरे और तीसरे वेरिएंट्स का प्राइस लीक के मुताबिक 15,999 रुपये और 16,999 रुपये होगा।