पेट्रोल पंप वाले आपके द्वारा भरवाए जाने वाले पेट्रोल के आंकड़े यानी 100 - 200 के फिगर को मशीन में सेट कर देते हैं।
पेट्रोल पंप इस समय डिजिटल तकनीक पर चल रहे है जहां इस तरह की हेरा फेरी करना काफी आसान हो जाता हैं।
100 - 200 की जगह जब डिजिटल पेट्रोल पंप पर तेल भरवाते है तो ध्यान रखना चाइए की 115 या 235 रूपये का पेट्रोल भरवाए।
पंप पर पाइप लम्बा होता है और कर्मी तो कट होते ही नोजल को बंद कर देता है ऐसे में आपका पेट्रल वापस टंकी में चला जाता हैं।
पेट्रोल का मीटर ऑटो कट हो जाने के बाद नोज़ल बंद करने की जगह पंप को कुछ सेकंड नोज़ल खुला रखने की बात कहे।
पेट्रोल पंप कर्मचारी आपको बातो में लगाकर पेट्रोल भरवाना शुरू कर देते है और मीटर पर जीरो देखने का समय ही नहीं देते।
पेट्रोल पंप कर्मचारी अगर नोज़ल को पकड़कर पेट्रोल डाल रहा है तो वहां ठगी की संभावना सबसे जयदा होती हैं।
पेट्रोल भरना शुरू होते ही अगर पंप का मीटर सीधे 20, 30 या 40 पॉइंट से शुरू होता है तो इसकी जानकारी पंप संचालक को दे।