नए पैन के लिए आवेदन करने के लिए NSDL वेबसाइट https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html पर जाएं आवेदन प्रकार को चुनें- अपनी कैटेगरी को चुनें- व्यक्तिगत, ट्रस्ट, संस्था, फर्म आदि
फॉर्म में सभी जानकारी जैसे नाम, जन्म तिथि, ईमेल आईडी और अपना मोबाइल नंबर भरें पहर Continue बटन पर क्लिक करें
फिर आपको अपना डिजिटल e-KYC जमा करना होगा, अब चुनें कि आपको फिज़िकल पैन कार्ड चहिये या नहीं और अपने आधार नंबर के आखिरी 4 डिजिट दर्ज करें
अब फॉर्म में अपनी व्यक्तिगत और अन्य जानकारी दर्ज करें, इसके बाद अपना अपना एरिया कोड, AO टाइप और अन्य जानकारी दर्ज करें। फॉर्म के आखिरी भाग में दस्तावेज़ जमा और डिक्लेरेशन है
पैन कार्ड एप्लीकेशन जमा करें, और अपना पूरा फॉर्म चैक करना होगा। यदि आप कोई बदलाव नहीं करना चाहते हैं, तो “Proceed” बटन पर क्लिक करें
फिर आपको payment सेक्शन पर जाना है और भुगतान करने के बाद, पेमेंट स्लिप जेनरेट हो जाएगी,Continue पर क्लिक करके आधार ऑथेंटिकेशन के लिए, डिक्लेरेशन पर टिक करें और “Authenticate” विकल्प पर क्लिक करें
e-KYC” पर क्लिक करके वेरीफाई करे और “Continue with e-Sign” पर क्लिक करें, और अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें। आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा
OTP दर्ज करें और एप्लीकेशन जमा करके एकनॉलेजमेंट स्लिप प्राप्त करें। एकनॉलेजमेंट स्लिप PDF में होगी जिसका पासवर्ड आपकी जन्मतिथि होगी DDMMYYYY फ़ॉरमेट में