Noise ने लॉन्च की पहली स्मार्ट रिंग, पल-पल देगी सेहत की जानकारी, बुखार होगा तो अलर्ट करेगी

Noise Luna काफी हल्की है और 3mm पतली है।

इसमें डायमंड जैसी कोटिंग है जो कि इसे स्क्रैचप्रूफ और वॉटर रेसिस्टेंट बनाती है।

5 out of 5

Star
Star
Star
Star
Star

Noise Luna में अंदर की ओर इंफ्रारेड सेंसर लगे हुए हैं जिनमें PPG सेंसर, टेंपरेचर सेंसर, 3 एक्सिस एक्सेलीरोमीटर, चार्जिंग पिन आदि शामिल हैं।

Noise Luna रिंग आपको हार्ट रेट को भी ट्रैक करेगी। और इसमें ब्लड ऑक्सीजन के लिए SPO2 सेंसर भी है।

इसकी बैटरी को लेकर 7 दिनों के बैकअप का दावा है।

इसे खरीदने के लिए Noise Luna पास को लॉन्च किया है जिसकी कीमत 2,000 रुपये है।

NEXT:- Smartwatch: ये हैं भारत की बेस्ट स्मार्टवॉच

Arrow