अपने हाथों को खूबसूरत बनाएं इन आसान नेल आर्ट डिज़ाइन्स के साथ

आजकल नेल आर्ट का ट्रेंड काफी चल रहा है कई आसान और खूबसूरत नेल आर्ट के डिज़ाइन आते है, जिन्हे बनाना आसान है।

नेल आर्ट ट्रेंड

नाखूनों को डिफिरेंट कलर्स और डिज़ाइन से सजाने के लिए मार्किट में स्टिक और स्टिकेर्स भी आ गए है। इनकी मदद से कोई भी नेल आर्ट बना सकते है।

डिफिरेंट नेल कलर्स

अगर आप भी नेल आर्ट के शौकीन है तो कुछ सिंपल डिज़ाइन आप ट्राई कर सकती है। ये मिनटों में बन जाएगी और सुंदर दिखेगी।

ट्राई करे ये डिज़ाइन

कोई भी कलर की नेल पेंट लगाकर दूसरे कलर की नेल पॉलिश से सिर्फ दो उंगलियों में लाइन बनाकर डिज़ाइन बना लें।

टू फिंगर डिज़ाइन 

ग्लिटर शेड में नेल पेंट लगाकर फिर नेल्स प्वॉइंट पर सिंपल कलर लगाए। इससे दो कलर्स में ख़ूबसूरत डिज़ाइन बनेगी।

ग्लिटर डिजाइन

अब ईयरबड की मदद से नाखून के चारों कोनों पर गोल बनाएं। इसके बाद टूथपिक से उस पर फ्लावर का डिजाइन बना लें। फिर इसे अलग नेलपेंट से भर लें।

फ्लावर डिज़ाइन

सबसे पहले ट्रांसपेरेंट नेल का एक कोट लगा लें। फिर इसमें अलग-अलग नेलपेंट कलर से डॉट बनाएं। लीजिए हो गया आपका नेल आर्ट।

डॉट डिज़ाइन

सबसे आसान नेल आर्ट डिज़ाइन है कलरफुल। इसमें कई लाइट या डार्क कलर्स के नेल पेंट लगाए। ये ख़ूबसूरत दिखेगा। 

कलरफुल डिज़ाइन 

NEXT - त्वचा के रंग को साफ करने वाले सबसे अच्छे फेस वॉश