Money Plant

घर में मनी प्लांट लगाते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां

मनी प्‍लांट को घर के अंदर लगाना बेहतर माना जाता हैं। इसके अलावा इसे उत्‍तर, पूर्व या उत्‍तर पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना गया है, इसे कभी भी दक्षिण दिशा में न लगाएं।

मनी प्‍लांट को ऐसी जगह न रखें, जहां उस पर सीधी धूप पड़े, वरना मनी प्‍लांट का सूखना पैसों की तंगी का शिकार बनाता हैं।

मनी प्लांट हमेशा खरीदकर लाकर लगाएं, लोगों में आम धारणा है कि मनी प्‍लांट किसी के घर से लेकर या चुराकर नहीं लगाना चाहिए।

मनी प्‍लांट को प्‍लास्टिक की बोतल में न लगाएं. बेहतर होगा कि इसे कांच की हरी बोतल में लगाएं।

मनी प्लांट की बेल हमेशा नीचे से ऊपर की ओर जानी चाहिए, ना कि नीचे की ओर लटकनी चाहिए, नीचे की ओर आती हुई बेल धन हानि कराती है और रुकावटें पैदा करती है।

सूखा हुआ मनी प्लांट घर में रखना शुभ नहीं माना जाता। ऐसा करने से घर में गरीबी आती है।