Thick Brush Stroke

होंडा ने भारत में लॉन्च की नई मोटरसाइकल SP 160, बोल्ड डिजाइन और धांसू परफॉर्मेंस का कॉम्बो, देखें कीमत।

Thick Brush Stroke

होंडा मोटरसाइकिल अगस्त महीने में अपनी 160cc की नई मोटरसाइकिल को लॉन्च कर दिया है।

Thick Brush Stroke

मोटरसाइकिल Honda Unicorn प्लेटफार्म पर बेस्ड होगी। कंपनी SP125 के अपग्रेड वर्जन को लॉन्च करेगी और उसका नाम SP160 रखा गया है। ये मोटरसाइकिल भारतीय बाजार में 160cc के साथ आएगी।

Thick Brush Stroke

होंडा SP160 के इंजन की बात करें तो, इसमें सिंगल सिलेंडर के साथ एक एयर कूल्ड 162.7cc का इंजन होगा, जो 7,500rpm पर 12.9hp और 5,500rpm पर 14Nm की टॉर्क जनरेट करेगा। इसे 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा।

Thick Brush Stroke

SP160 मोटरसाइकिल को कई सारे कलर ऑप्शन के साथ भी पेश किया गया है जिसमें प्रमुख तौर पर पर्ल इग्नियस ब्लैक, मैट मार्वल ब्लू मैटेलिक, मैट डार्क ब्लू मैटेलिक, पर्ल डीप ग्राउंड ग्रे, मैट एक्सिस ग्रे मैटेलिक और पर्ल स्पार्टन रैड शामिल है.

Thick Brush Stroke

होंडा मोटरसाइकिल इंडिया ने SP160 मोटरसाइकिल के दो वेरिएंट मार्केट में उतारा हैं. पहला वेरिएंट सिंगल डिस्क है. जिसकी कीमत 117500 रुपये है दूसरा वेरिएंट डुअल डिस्क में लॉन्च किया गया है. जिसकी कीमत 121900 रुपये है.

Thick Brush Stroke

NEXT:- ऎसी और रोचक जानकारी के लिए SWIPE करे