Karizma XMR 210 को 210cc लिक्विड-कूल इंजन की पावर के साथ लॉन्च किया गया है।
फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, LED हेडलाइट्स और टेल लाइट्स, डुअल चैनल ABS जैसे फीचर्स भी मिल सकेंगे।
XMR 210 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे प्रीलोड एडजस्टेबल मोनोशॉक का उपयोग किया गया है।
Karizma XMR 210 ब्रेकिंग सेटअप में मानक के रूप में डुअल-चैनल ABS के साथ दोनों एंडस पर डिस्क ब्रेक शामिल है।
इसकी पावर की बात करे तो यह 25bhp और 20Nm तक पावर देगी, और इसमें छह-स्पीड गियरबॉक्स है।
Karizma XMR 210 में अडजस्टेबले windshield है।
Karizma XMR 210 की ex showroom कीमत 1,72,900 है।