इस हनुमान जयंती ऐसे होगी धन विर्धि देखे उपाये

Hanuman jayanti

White Frame Corner
White Frame Corner

हनुमान जयंती के दिन पीपल के पत्‍तों का उपाय

Hanuman jayanti

हनुमान जयंती पर सुबह स्‍नान करने के बाद पीपल के साफ-सुथरे और चुनकर सुंदर 11 पत्‍ते लें। इन सभी पत्‍तों पर चंदन से जय श्रीराम लिखें और फिर इन सभी पत्‍तों की माला बनाकर बजरंगबली को अर्पित कर दें। 

धन वृद्धि के लिए तुलसी माला चढ़ाएं

Hanuman jayanti

पौराणिक मान्‍यताओं के अनुसार एक बार माता सीता ने हनुमानजी को तुलसी का एक पत्‍ता खाने को दिया था और तब जाकर उनकी भूख शांत हुई थी। इसलिए बजरंगबली के भोग में तुलसी का होना जरूरी माना जाता है और उन्‍हें तुलसी की माला अर्पित की जाती है।

धन वृद्धि के लिए गुलाब के फूल का उपाय

Hanuman jayanti

हनुमान जयंती के अवसर पर बजरंगबली के मंदिर में जाकर 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें। उसके बाद हनुमानजी को गुलाब की माला अर्पित करें और चमेली के तेल का दीपक जलाएं। उसमें 2 लौंग भी जरूर डाल दें। 

धन वृद्धि के लिए पान के पत्‍ते का उपाय

Hanuman jayanti

अगर आप अच्‍छी नौकरी खोज रहे हैं और आपको सफलता नहीं मिल रही है या फिर कारोबार में तरक्‍की नहीं हो रही है तो यह उपाय जरूर करें। एक पान के पत्‍ते पर बूंदी के दो लड्डू और एक लौंग रखकर उसे लपेट दीजिए और उस पर चांदी का वर्क लगाकर बीड़ा बनाकर हनुमानजी को चढ़ा दीजिए।

धन वृद्धि के लिए केले का उपाय

Hanuman jayanti

बजरंगबली को केले का फल बेहद प्रिय माना जाता है और उनके भोग में सदैव रखा जाता है। हनुमान जयंती पर भी केले का उपाय करना बहुत ही असरदार माना जाता है। 11 केले लेकर हर केले में एक लौंग लगा दें और इससे बजरंगबली को अर्पित करने के बाद प्रसाद के रूप में बच्‍चों में बांट दें।