Tooltip

हनुमान चालीसा के टोटका करने की विधि क्या है?

Curved Dotted Line
Curved Dotted Line
Dashed Trail
Yellow Wavy Line

मंगलवार के दिन ब्रह्म मुहूर्त के समय स्नान कर लेना है।

Hanuman

मन में हनुमान जी के प्रति भाव रखते हुए तिल के तेल में सिंदूर मिलाकर के मिश्रण तैयार करें।

Hanuman

तत्पश्चात सिंदूर और तिल के तेल से बने मिश्रण को हनुमान जी की प्रतिमा में सिर से लेकर के पांव तक लेप करें।

Hanuman

इसके बाद नारियल में नारंगी सिंदूर से स्वास्तिक का चिन्ह बनाकर के हनुमान जी के चरणों में अर्पित कर दे।

Hanuman

इसके बाद 11 पीपल के पत्ते लेने है। उसमें नारंगी सिंदूर से श्रीराम का नाम लिखकर के हनुमान जी को श्रद्धा भाव से उनको अर्पित कर दे।

Hanuman

श्रीराम नाम से युक्त पीपल के पत्तों को हनुमान जी को अर्पित करने के बाद बनारसी पान चढ़ाये ।

Hanuman

बनारसी पान चढ़ाने के बाद पवन पुत्र महाबली हनुमान को लड्डुओं का भोग लगाएं।

Hanuman

अंत में सात बार हनुमान चालीसा का पाठ करें।

Hanuman