Pixel Fold की लॉन्चिंग 10 मई को होने वाले गूगल के Google I/O 2023 में होगी।
पिक्सल फोल्ड में तीन रियर कैमरे होंगे।
अंदर की स्क्रीन के साथ बड़ा बेजल मिलेगा।
बेजल के टॉप पर कैमरे भी है।
5.8 इंच की कवर डिस्प्ले और 7.6 इंच की मेन डिस्प्ले मिल सकती है।
पिक्सल फोल्ड में 50MP, 48MPऔर 10.2MP कैमरे मिल सकते है।
एक्सपेक्टेड प्राइस RS 1,45,690 तक बताया जा रहा है।