Twitter के CEO ने बदला नाम, अब Elon Musk इस नाम से पहचाने जाएंगे !

बीते दिन एलन मस्क इस बात के लिए लाइमलाइट में आ गए थे क्योंकि उन्होंने अपना नाम ट्विटर पर बदल दिया था. 

मस्क ने अपना नाम बदलकर "Harry Bōlz" कुछ देर के लिए रख दिया था. हैरानी की बात ये थी कि नाम बदलने के बावजूद भी उनका ब्लू टिक अकाउंट से नहीं हटा था. 

एलन मस्क दुनिया के एकमात्र ऐसे बिजनेसमैन हैं जिन्हें ट्विटर पर सबसे ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. उन्हें करीब 134.4 मिलियन लोग फॉलो करते हैं 

ट्विटर के सीईओ कई बार ट्विटर पर इस तरह का मजाक कर चुके हैं. इससे पिछले हफ्ते मस्क ने ट्विटर का लोगो बदलकर एक डॉगी का लोगो रख दिया था 

पिछले साल अक्टूबर महीने में एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदा था, तब से लेकर अब तक लगातार ये प्लेटफार्म सुर्खियों में है और दर्जनों से ज्यादा बदलाव इसमें किए जा चुके हैं 

ऐसी और रोचक जानकारी  के लिए स्वाइप करे