जीएसटी में शराब शामिल नहीं होने के कारण प्रतियेक राज्य सरकार शराब की दरें और अन्य नियम बनाती है हर राज्य की शराब निति अलग है, इसलिए देश में शराब की दरें काफी अलग है।
राज्यों में शराब की दरों की बात करे तो गोवा सबसे कम है, गोवा में एक्साइज पॉलिसी अलग होने से शराब की कीमते काफी कम है।
क्या दर कम है?- वास्तव में, शराब की कीमत और एलकोहॉल की मात्रा दोनों पर निर्भर करती है औसत रूप से देखें, वहां शराब की दरे 25 प्रतिशत तक कम होती है।
दिल्ली में कुछ ब्रांड्स की बियर 130 रूपये में मिल सकती है, लेकिन गोवा में 90 से 100 रूपये में मिल सकती है। अब आप गोवा में बियर की कीमत समझ सकते है।
गोवा में काफी दुकाने है और कॉम्पिटीशन के कारण शराब की कीमते कम है, इसलिए लिकर का टेंडर लेना बहुत मुश्किल नहीं है।
साथ ही पर्यटन गोवा में शराब की कीमतों को कम करता है और पर्यटकों को आकर्षित करता है।