इस बाइक में आपको 400.4 CC का इंजन मिल जायेगा, 9500 आरपीएम पर 41 होरसपॉवर, और इस बाइक का टॉर्क 34.4 NM है।
CFMoto 400CC में 2 सिलिंडर 6 - स्पीड गियरबॉक्स मिल जायगे इस बाइक की टॉप स्पीड 155 km/h है।
इसमें 19 लीटर का फ्यूल टैंक मिल जाता है, ये बाइक आपको लगभग 20 किलोमीटर प्रति लीटर का एवरेज दे सकेगी वही अगर हाईवे की बात करे तो 25 किलोमीटर प्रति लीटर तक एवरेज है।
इसमें आपको ड्यूल डिस्क और फ्रंट और सिंगल कैलिपर और रियर में डिस्क के साथ एबीएस भी मिलता है इस बाइक में फ्रंट व्हील 17 इंच का है और रियर भी 17 इंच का है।
इसमें 5 इंच का TFT डिस्प्ले मिलता है जो आपको स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, गियर इंडिकेटर, ट्रिप मीटर, तापमान और ईंधन स्तर के साथ-साथ वाइब्रेंट डिस्प्ले में स्वचलित रूप से दिन और रात मोड़ के बीच स्विच करता है।
इसमें एक टूरिंग मोड है और यदि आप शार्पनेस बढ़ाना चाहते है तो इसे स्पोर्ट्स मोड में फ्लिप करे, इसमें आपको 2 USB चार्जिंग शॉकेट मिल जाते है इसमें आपको अडजस्टेबल विंडशील्ड मिल जाती है जो हाईवे होने पर बहुत काम आती है।
इस बाइक की पीछे की सीट की उचाई 795 मिलीमीटर है, इस बाइक का वजन 226 किलोग्राम है। इस बाइक की कीमत भारत में लगबग ₹2.5 लाख से ₹3 लाख तक के बीच की बताई जा रही है