सीबीएसई बोर्ड के स्टूडेंट के लिए रिजल्ट से जुड़ी एक जरूरी सूचना है ।

यूपी बोर्ड परीक्षाओं के नतीजों को एलान होने के बाद अब सबकी निगाहें सीबीएसई के रिजल्ट पर टिकी है। सीबीएसई की परीक्षाओं में शामिल रहे लाखों छात्र- छात्राओं की धड़कन अब बढ़ने लगी है।

सीबीएसई बोर्ड क्लास 10 और 12 में हर सब्जेक्ट और कुल मिलाकर 33 प्रतिशत अंक पाने वाले स्टूडेंट्स ही पास माने जाएंगे। अगर कोई छात्र एक या दो सब्जेक्ट में फेल हो जाते हैं तो उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है। बोर्ड की तरफ से कंपार्टमेंट परीक्षा के जरिए उन्हें एक मौका और दिया जाएगा।

कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावे किए जा रहे हैं और कयास लगाए जा रहे हैं इसी माह में अगले सप्ताह तक सीबीएसई भी अपने बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी कर सकता है।

सीबीएसई की 10वीं की परीक्षाएं जो 15 फरवरी से शुरू होकर 21 मार्च, 2023 को समाप्त हो गई थी। जबकि 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हुई थी जोकि पांच अप्रैल, 2023 को समाप्त हुई है। 

सीबीएसई बोर्ड एग्जाम के लिए 38 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था, जिसमें कक्षा 10वीं के कुल 21 लाख 8 हजार छात्र शामिल थे। वहीं 12वीं की परीक्षा के लिए कुल 16 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। 

सीबीएसई कक्षा 10 वी , 12 वी के परिणाम जारी होने के बाद स्टूडेंट्स सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और cbseresuts.nic.in पर नतीजे चेक कर सकेंगे। इसके साथ ही, उम्मीदवार एसएमएस, डिजीलॉकर के जरिए भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं।