करी पत्ता सेहत के लिए रामबाण !

नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इनफॉरमेशन ने एक शोध प्रकाशित किया था। जिसमें पाया गया कि कढ़ी का पत्ता शरीर के असाध्य रोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। क्योंकि इसमें डाई क्लोरोमिथेन और इसके साथ ही साथ एथिल एसीटेट भी पाया जाता है।

Dot

कढ़ी के पत्ते को अंग्रेजी भाषा में करी लीफ कहते हैं। करी पत्ता स्वाद में नीम का पत्ता कड़वा लगता है लेकिन कढ़ी का पत्ता स्वाद में नीम के पत्ते के अनुपात में कम कड़वा लगता है।कढ़ी के पत्ते का वैज्ञानिक नाम” मुराया कोयनीजी” है।

Dot
Dot

करी पत्ता का अन्य नाम क्या है? (1)इसे संस्कृत भाषा में कृष्णा निंबा कहते हैं।  (2)दक्षिण भारत में इसे मीठा पत्ता कहते हैं। (3)आंध्र प्रदेश में इसे काला नीम कहते है।

Burst with Arrow
Burst with Arrow
Burst with Arrow
Burst
Burst
Burst
Dot

कढ़ी के पत्ते में कौन-कौन सा पोषक तत्व पाया जाता है? (1) प्रोटीन (2) विटामिन ए (3) विटामिन सी (4) कैल्शियम (5) आयरन (6) जिंक (7) वैनेडियम

Dot
Floral
Wavy Line
Wavy Line

करी के पत्ते की सेवन के पश्चात हमारे शरीर से अनचाहा मोटापा कम होता है और सूजन की समस्या दूर होती है और साथ ही साथ एनीमिया की समस्या और डायबिटीज की समस्या भी दूर होगा।

Floral
Floral

करी पत्ते का सेवन स्तनपान कराने वाली महिला और गर्भवती महिला को नहीं करना चाहिए।

Cross

कढ़ी के पत्तों का उपयोग किस रूप में किया जाता है? (1)साम्भर के रूप में (2)पकौड़ी बनाने में (3) ऑर्गेनिक फूड के रूप में (4) दाल फ्राई करने में।

करी पत्ता में विटामिन और सूक्ष्म पोषक तत्व पाए जाते हैं जो हमारे शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है जिससे हमें कोई बीमारी नहीं होगी।