घर पर बनाएं बाजार जैसे आलू चिप्स

WWW.YOURVOICESTORY.COM

WWW.YOURVOICESTORY.COM

नया आलू  - आधा किलो नमक - स्वादानुसार  लाल मिर्च पाउडर - आधा चम्मच चाट मसाला - आधा चम्मच तेल - ज़रूरत अनुसार  ( तलने के लिए )

सामग्री 

WWW.YOURVOICESTORY.COM

आलू को छीलिये और पानी से अच्छी तरह धो लीजिये। आलू के चिप्स काटने के लिये, चिप्स कटर प्रयोग कर सकते है।

स्टेप 1 

WWW.YOURVOICESTORY.COM

किसी बर्तन में इतना पानी ले लीजिये जिसमें सारे कटे हुए चिप्स आसानी से डूब सकें इससे इसमें मौजूदा स्टार्च बहार हो जयेगा।

स्टेप 2

WWW.YOURVOICESTORY.COM

अब एक बड़े बर्तन में पानी डालकर उबालें , और जब पानी उबलने लगे तब उसमे आलू के चिप्स डालकर, 2-3 मिनट तक उबाल ले।

स्टेप 3

WWW.YOURVOICESTORY.COM

चिप्स को पानी से निकालिये और सूती कपड़े पर फैलाइये और ऊपर से भी किसी कपड़े से पोंछ कर सारा पानी हटा दीजिये, फिर इन स्लाइस को धुप में सुखाएं 

स्टेप 4

WWW.YOURVOICESTORY.COM

कढ़ाई में तेल डाल कर गरम कीजिये, चिप्स डालकर 10 मिनट तक हाईफ्लैम पर फ्राई करिए। जब यह हल्का येलो कलर में आने लगे तभी आप इसको बाहर कर लीजिए

स्टेप 5

WWW.YOURVOICESTORY.COM

चिप्स तलने के बाद, आलू के चिप्स पर नमक और काली मिर्च पाउडर छिड़क कर मिला दीजिये।

स्टेप 6

Harley Davidson

X440

NEXT:- Harley Davidson X440 से उठा पर्दा,