Red Section Separator

Evening

Enjoy

अब्दू रोज़िक बने छोटा भाईजान

Lined Circle

अब्दू रोज़िक का जन्म 3 सितंबर 2003 को एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। वर्तमान में अब्दू रोज़िक 18 साल का है। अब्दू रोज़िक का जन्म तजाकिस्तान में हुआ था।

abdu rozik

White Frame Corner
White Frame Corner
Lined Circle

अब्दू रोजिक ने मात्र 6 साल की उम्र में अपना सिंगिंग करियर की शुरुवात की थी. अब्दु बिना किसी ट्रेनिंग के तजाकिस्तानी गाने सुरीली आवाज में गाते है. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह कैसेट्स पर गाने सुनकर उन्होंने अपनी गायकी की शुरुवात की थी. 

White Frame Corner
Lined Circle

बचपन में अब्दू रोजिक को सूखा रोग (Rickets) हो गया था जिसके कारण इनकी लम्बाई 1 मीटर / 3.37 फीट ही बढ़ पायी. यह एक ऐसी बीमारी है जिसमे शरीर का विकास नहीं हो पाता है। अब्दू का परिवार गरीब था इसलिए उनका इलाज नहीं हो पाया.

White Frame Corner
Lined Circle

अब्दू रोज़िक इस बार बिग बॉस 16 में एक प्रतियोगी के रूप में नज़र भी आये थे।

White Frame Corner
Lined Circle

अब्दू रोज़िक मिक्स्ड मार्शल आर्ट के एक फाइटर भी है। उन्होंने कई फाइट किए हैं, जिनमें बच्चे और बौना खिलाड़ी भी शामिल हैं।

White Frame Corner
Lined Circle

अब्दु ने सलमान खान की फिल्म "किसी का भाई किसी की जान" से अपना बॉलीवुड डेब्यू भी किया है। वो फिल्म में भी छोटा भाईजान बने हैं।

White Frame Corner