Evening
अब्दू रोज़िक का जन्म 3 सितंबर 2003 को एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। वर्तमान में अब्दू रोज़िक 18 साल का है। अब्दू रोज़िक का जन्म तजाकिस्तान में हुआ था।
abdu rozik
अब्दू रोजिक ने मात्र 6 साल की उम्र में अपना सिंगिंग करियर की शुरुवात की थी. अब्दु बिना किसी ट्रेनिंग के तजाकिस्तानी गाने सुरीली आवाज में गाते है. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह कैसेट्स पर गाने सुनकर उन्होंने अपनी गायकी की शुरुवात की थी.
बचपन में अब्दू रोजिक को सूखा रोग (Rickets) हो गया था जिसके कारण इनकी लम्बाई 1 मीटर / 3.37 फीट ही बढ़ पायी. यह एक ऐसी बीमारी है जिसमे शरीर का विकास नहीं हो पाता है। अब्दू का परिवार गरीब था इसलिए उनका इलाज नहीं हो पाया.
अब्दू रोज़िक इस बार बिग बॉस 16 में एक प्रतियोगी के रूप में नज़र भी आये थे।
अब्दू रोज़िक मिक्स्ड मार्शल आर्ट के एक फाइटर भी है। उन्होंने कई फाइट किए हैं, जिनमें बच्चे और बौना खिलाड़ी भी शामिल हैं।
अब्दु ने सलमान खान की फिल्म "किसी का भाई किसी की जान" से अपना बॉलीवुड डेब्यू भी किया है। वो फिल्म में भी छोटा भाईजान बने हैं।