Up News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में रविवार को कोल्हुई थाना क्षेत्र में निकाह के दौरान उठे कई सवाल। दरसल जब मौलवी ने निकाह पढ़वाना शुरू किया तो दुल्हा उर्दू के शब्दों को बोलते हुए अटकने लगा। इसके बाद वहां मौजूद लोगों को उसपर शक हुआ।

और कुछ ही देर मे पूछताछ के baad दूल्हे की सच्चाई सामने आ गई। और चौंका देने वाली बात है कि दुल्हा दूसरे मजहब का पाया गया, और यह पता लगते हीं वहां बवाल मच गया। और सभी दूल्हे को मारने लग गए। और जब बारात वालो नें भागने की कोशिश की तब घरातियों ने उनमे से कुछ को पकड़ा और फिर पुलिस के हवाले कर दिया।

बता दें कि सिद्धार्थनगर के एक लड़के ने vकोल्हुई इलाके की एक लड़की से सोशल मीडिया पर दोस्ती की थी जिसके बाद दोनों मे बातचीत शुरू हो गई। उस लड़के ने लड़की के घर भी आना जाना शुरु कर दिया और फिर लड़की के घरवालों ने दो साल बाद उनके शादी के लिए हाँ कर दी।

हालांकि लड़की को लड़के की सारी सच्चाई पता थी, लेकिन उसने घर पर यह बात नहीं बताई थी Up News फिर उसी ने लड़के को मुस्लिम रीति-रिवाज के साथ शादी करने के लिए मना भी लिया।

शादी के फैसले के बाद दूल्हे ने कोरोना और लॉकडाउन का बहाना देते हुए सिर्फ पांच बारातियों को लाने की हीं बात कही। और रविवार को तय तारीख पर पांच बारातियों को लेकर लड़का शादी करने पहुंचा। और जैसे हीं वह उर्दू शब्द बोलते समय लड़खड़ाया तब उसपे मौलवी को शक हुआ और मामला थाने तक पहुंच गया। लेकिन, लड़की देर शाम तक उसी लड़के से शादी करने की जिद करती रही।

गौरतलब है कि लड़की के घरवाले दूल्हे के घर भी नहीं गए थे, और इसी वजह से वह सच्चाई नहीं जानते थें। और जब पूछताछ के साथ साथ तलाशी की गई तब दूल्हे के पर्स से पैन कार्ड मिला, जिस पर उसका मजहब दूसरा निकला।खबर मिलते हीं वहां के एसआई लवकुश मौके पर पहुंचे और दूल्हे व बारातियों को थाने ले गए। बाद मे पता चला की लड़के के घरवालों को इस शादी के विषय मे कोई जानकारी नहीं है और बारात मे आए लोग उसके दोस्त हैं।

Up News, वहां के प्रभारी निरीक्षक दिलीप शुक्ला का कहना है कि दूल्हे और बारातियों को थाने मे लाकर अभी भी पूछताछ की जा रही है। और दोनों पक्ष के बीच बातचीत हो रही है। अगर पीड़ित पक्ष तहरीर देगा तब हीं केस दर्ज कर उसके बाद कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़े: सामने आई नुसरत जहां की बेबी बंप की तस्वीर, मिनटों में हुई वायरल, जानें पति निखिल ने क्या कहा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here