Raj Kundra Case Update: शिल्पा शेट्टी के पति व हमेशा कंट्रोवर्सि से घिरे रहने वाले बिजनेसमैन राज कुंद्रा अभी भी पोर्नोग्राफी मामले में जेल में हैं। शिल्पा से उनकी गिरफ्तारी के बाद से कई बार पूछताछ की गई। वहीं सोशल मीडिया पर अभिनेत्री को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।

अब शिल्पा शेट्टी ने पहली बार शिल्पा इस पूरे मामले से जुड़ा एक बयान अपने इंस्टाग्राम पर जारी किया है।

शिल्पा ने लिखा है कि – Raj Kundra Case Update

Shilpa-Shetty-first-time-Statement-Raj-Kundras-Case-update

‘हां, पिछले कुछ दिन कई तरह की चुनौतियों भरे रहे। और कई सारी अफवाहें व आरोप लगाए गए। मीडिया और नॉट सो वेल विशर्स् द्वारा मुझ पर बहुत से अनुचित आरोप लगाए गए हैं। कई लोगों ने ट्रोलिंग/ तो कई लोगोँ ने बहुत से सवाल उठाए हैं… सिर्फ मुझ पर ही नहीं बल्कि मेरे परिवार के सदस्यों पर भी। हालांकि मैंने अब तक अपना पक्ष नहीं रखा था… और इस मामले में मैं कोई पक्ष रखूंगी भी नहीं, यह विचाराधीन है। इसी वजह से मेरी ओर से झूठे कोट्स जारी करना बंद कर दें। एक कलाकार होने के नाते अपनी फिलॉसफी एक बार फिर से दोहराती हूं। कभी भी सफाई मत दो, और कभी भी शिकायत मत करो।

और आगे उन्होंने कहा कि मैं बस इतना कहना चाहती हूँ कि जांच अब भी जारी है, Raj Kundra Case Update, और मुझे मुंबई पुलिस व यहां की न्याय व्यवस्था पर पूरी तरह से भरोसा है। और एक परिवार होने के नाते हम कानूनी रूप से जो भी उपाय कर सकते हैं, वह कर रहे हैं।‘

शिल्पा ने आगे अपने बयान मे लिखा कि वह एक माँ होने के नाते विनम्रता के साथ यह अनुरोध कर रही हैं कि उनके बच्चों के लिए ही सही लेकिन उनकी निजता की इज्जत की जाए।

और प्रार्थना करती हैं कि किसी भी सूचना की सच्चाई जाने बिना कोई भी कंमेंट या नतीजे पर ना उतरें। मैं 29 सालों से एक गरिमापूर्ण, और हमेशा कानून में भरोसा रखने वाली व मेहनती नागरिक हूं।

और लोगों ने मुझ पर जितना भरोसा किया है मैंने उन्हें कभी किसी भी रूप से निराश नहीं किया।

इसी वजह से, सबसे अधिक जरूरी है कि आप ऐसे समय में मेरे और मेरे परिवार के सभी लोगों के अधिकारों का सम्मान करें। हम ऐसी मीडिया ट्रायल के बिल्कुल भी हकदार नहीं हैं।Raj Kundra Case Update,आखिर मे शिल्पा ने लिखा कि कृपया कर के कानून को अपने तरह से काम करने दें। सत्यमेव जयते, पॉजिटिविटी व आभार के साथ- शिल्पा शेट्टी कुंद्रा।‘

ये भी पढ़े : राज कुंद्रा के मामले में हुए कई खुलासे, शिल्पा शेट्टी ने भी पोर्न फिल्म के मामले ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, जानें पूरा मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here