आज के इस आधुनिक युग में प्रतिदिन कोई न कोई अभिनेत्री सुर्खियों में बनी रहती है । कोई अपनी सुंदरता की वजह से और कोई अपनी एक्टिंग की वजह से। लेकिन आज हम जिस शख्सियत की विषय में चर्चा करने वाले हैं वह सुंदर भी है और साथ ही साथ अपनी एक्टिंग की कला से लोगों के दिलों पर राज भी  करती है। उसका नाम है शहनाज गिल (Shehnaaz Gill)।

यह अभिनेत्री पंजाब मे कैटरीना कैफ के नाम से जानी जाती है इसका कारण है उसका अनोखा पन और बातूनी शैली से भरी कलाकारी क्योंकि शहनाज गिल की एक्टिंग कि लोग खूब प्रशंसा करते हैं ।

शहनाज गिल कौन है ? (Who is Shehnaaz Gill | Shehnaaz Gill kon hai)

शहनाज गिल मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मी एक ऐसी अभिनेत्री है जो अपने सुंदरता और एक्टिंग की बदौलत पंजाब के बड़े -बड़े सिंगर के साथ स्क्रीन शेयर की है। शहनाज गिल का पूरा नाम शहनाज कौर गिल है । शहनाज गिल पेशे से एक सिंगर और साथ ही साथ कलाकार भी हैं ।और अपनी एक्टिंग की बदौलत पंजाब इंडस्ट्री में अपनी बुलंदी का परचम लहराया है। क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि कोई मध्यमवर्गीय परिवार की लड़की आसानी से अभिनेत्री नहीं बन पाती है। इसके लिए बहुत बड़ा स्ट्रगल करना पड़ता है ,स्ट्रगल समाज से और परिवार से और साथ ही साथ अपने आप से भी तब जाकर कहीं सफलता मिलती है।

शहनाज गिल के माता – पिता का नाम क्या है ? (Shehnaaz Gill ke Mother ka naam| Father)

shehnaaz-gill-biography

शहनाज गिल की माता का नाम परविंदर कौर है और साथ ही साथ पिता का नाम संतोष सिंह सुख है। संतोष सिंह सुख मूलतः एक किसान है जो अपनी आजीविका चलाने के लिए प्रतिदिन संघर्ष करते हैं। लेकिन इन संघर्षों के बावजूद अपनी बेटी शहनाज गिल और बेटे शाहबाज़ बदेश को अच्छे संस्कार और अच्छे यूनिवर्सिटी में  पढ़ाई भी करवाई ।जिसके माध्यम से वह अपनी अलग पहचान बनाने में सक्षम हुए। इन सब का श्रेय परविंदर कौर और संतोष सिंह सुख हो जाता है। क्योंकि इन सब ने बड़े त्याग और कठोर परिश्रम के बाद अपने बेटे और बेटी को सफलता की इस बुलंदी तक पहुंचा पाए।

शहनाज गिल की शिक्षा कँहा से हुई है ? (Shehnaaz Gill ki study)

शहनाज गिल को पढ़ाई में कोई इंटरेस्ट नहीं था। क्योंकि उनका मन सिंगिंग और एक्टिंग करने में था। हालांकि कहा जाए तो शहनाज गिल का सिंगिंग और सीरियल में एक्टिंग करना स्वप्न था ।अपने सपनों को साकार करने के लिए उन्होंने बैचलर डिग्री कॉमर्स से  उत्तीर्ण की । उसके बाद पंजाब के लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी से मॉडलिंग की कोर्स की जिसके माध्यम से आज वह हम सबके सामने एक अच्छी अभिनेत्री बनकर उभरी है।

शहनाज गिल के कैरियर की शुरुआत : (Shehnaaz Gill career)

shehnaaz-gill-biography

शहनाज गिल की कैरियर की शुरुआत 2015 में रिलीज हुई एल्बम “शिव दी किताब” से की लेकिन उन्हें वह नाम और शोहरत नहीं मिला जिन्हें उसकी तलाश थी। फिर “मजे की जत्ती” नामक सॉन्ग रिलीज हुआ। जिसके बाद उन्हें वह नाम और शोहरत मिल गया और पंजाब में हर एक बच्चा -बच्चा  उनकी एक्टिंग का कायल हो चुका था।

इसके बाद शहनाज गिल ने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा । इसके बाद उन्होंने यस, बेबी , लाख,लाहत्ता, यारी नामक एल्बम में काम किया । और बिग बॉस के सीजन 13 में सिद्धार्थ शुक्ला के साथ शहनाज गिल की जोड़ी को खूब पसंद किया गया ।क्योंकि शहनाज गिल अपने अनोखे अंदाज और अखड़पन रवैय्ये के कारण बिग बॉस के सीजन 13 में अपनी अमिट छाप छोड़ी। सन 2021 में रिलीज मूवी “होंसला रख” में शहनाज गिल के अभिनय की काफी सराहना की गई हैं। इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 54 करोड़ की कमाई की है।

शहनाज गिल का बॉयफ्रेंड कौन है ? (Who is Shehnaaz Gill Boyfriend| Shehnaaz Gill ke Boyfriend kon hai)

shehnaaz-gill-biography
shehnaaz-gill-biography

शहनाज गिल का कोई भी बॉयफ्रेंड नहीं है। क्योंकि उन्होंने मीडिया के सामने सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर जो अटकलें लगाई जा रही थी कि सिद्धार्थ शुक्ला शहनाज गिल के बॉयफ्रेंड है शहनाज गिल ने मीडिया के सामने आकर पूरी बात को एक सिरे से खारिज कर दिया कि सिद्धार्थ शुक्ला सिर्फ मेरे अच्छे दोस्त हैं न कि मेरे बॉयफ्रेंड है।

अब आप सोच रहे होंगे कि इस बात में कितनी सच्चाई है। कितनी नहीं है । इस पर अभी संशय है क्योंकि बिग बॉस के सीजन 13 में शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की मुलाकात हुई थी दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे थे।

हालांकि मीडिया की नजरों में उनका रिलेशन ना आए इसके लिए उन्होंने सबसे अपने रिलेशन को छुपा कर रखा। क्योंकि इसका खुलासा सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद शहनाज गिल की तड़प से हो जाता है क्योंकि शहनाज गिल सिद्धार्थ शुक्ला की मौत की खबर को सुनकर एक दम टूट सी गई थी। अगर कहा जाए तो उनको एक गहरा धक्का लगा।

शहनाज गिल का विवादित जीवन :(Shehnaaz Gill personal life)

शहनाज गिल तब विवाद में आई जब हिमांशी खुराना का एक सॉन्ग रिलीज हुआ जिसका नाम था “आई लाइक इट” शहनाज गिल ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर इस गाने की आलोचना की थी । इसी के नाते शहनाज गिल और हिमांशी खुराना सोशल मीडिया पर आकर एक दूसरे को खरी-खोटी सुनाई ।जिसके बाद फिल्म इंडस्ट्री में शहनाज गिल और हिमांशी खुराना एक दूसरे कर आमने सामने नहीं आती है और एक दूसरे के साथ स्क्रीन शेयर करने के लिए भी है तैयार नहीं होती हैं।

शहनाज गिल से जुड़े कुछ रोचक फैक्ट (Facts about Shehnaaz Gill)

Born27 January 1993
Born placeBees, amritsar ( punjab)
NationalityIndian
ReligiousSikh
Hight5 foot 5 inch
Weight55 kg
Body shape32-28-32
Favourite acterGippy agrawal and amrinder gill
Favorite actress and singerNiru bajwa
Food hobbyNon vegetarian

निष्कर्ष :

शहनाज गिल एक प्रसिद्ध टीवी सीरियल एक्ट्रेस हैं और साथ ही साथ एक सिंगर भी हैं। शहनाज गिल मीडिया की नजरों में तब आई जब कंवर  चंचल द्वारा निर्देशित “मजे दी जत्ती” में अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों को जीत लिया था और साथ ही साथ सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनकी केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया।

सामान्य प्रश्न:

(1)शहनाज गिल का मनपसन्द डेस्टिनेशन कौन सा है ?

शहनाज गिल का मनपसंद डेस्टिनेशन यूनाइटेड किंगडम है ।इसका कारण है यूके का वेस्टर्न कल्चर और साथ ही साथ वहां का लाइफस्टाइल।

(2) शहनाज गिल का मनपसंद भोजन क्या है?

शहनाज गिल का मनपसंद भोजन मल्टीग्रेन आटे से बनी रोटी और कढ़ाई पनीर है।

(3) शहनाज गिल का हॉबी क्या है?

शहनाज गिल को डांस करना और वीडियो बनाना और साथ ही साथ सिंगिंग करना बहुत ही अच्छा लगता है।

(4) शहनाज गिल को कौन सा खेल पसंद है?

शहनाज गिल को वॉलीबॉल खेलना बहुत ही पसंद हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here