Shahid Mira Wedding Photos: 2015 में शाहिद की शादी ने खूब सुर्खियां बटोरी थी, यह एक ऐसी शादी थी जिससे सब हैरान हो गए थे। शाहिद कपूर जैसे फेमस अभिनेता ने लव मैरेज छोड़ इंडस्ट्री से दूर की लाइफपार्टनर को चुन लिया था। बता दें की अब उनकी को छह साल पूरे हो गए हैं।

दिल्ली की लड़की मीरा राजपूत जो फ़िल्मी दुनिया से बिल्कुल ही दूर थी उससे शाहिद ने अर्रेंज मैरेज किया था। बता। और जब मीरा की शादी शाहिद से हुई तब वह 21 साल की थी और मीरा शाहिद से 12 साल छोटी हैं। लेकिन उन दोनों के बीच एक जबरदस्त की बॉन्डिंग नज़र आती है। अब यह कपल दो बच्चों के माता पिता हैं और हमेशा अपने अंदाज़ और स्टाइल से लोगों का ध्यान खींच ही लेते हैं।

Shahid married 12 years younger Mira, 6 years completed, wedding photos

ख़बरों के मुताबिक़ शाहिद की मीरा से पहली मुलाकात दिल्ली में चल रहे एक सत्संग में हुई थी। अपने पिता पंकज कपूर के साथ शाहिद दिल्ली में हो रहे एक सत्संग में गए थे, हालांकि वह पहले भी यहां आया जाया करते थें। और इसी सत्संग में मीरा का परिवार भी आया करता था और इनकी मुलाकात हुई।

दोनों की दोस्ती होते ही शाहिद के पता पंकज कपूर ने मीरा के पिता से दोनों की शादी के विषय में बात की थी। Shahid Mira Wedding Photos फिर मीरा शाहिद की जीवनसंगिनी बन गईं। तो चलिए आज उनके वेडिंग एलबम देखते हैं। .

अपनी एनिवर्सरी पर मीरा ने शाहिद के साथ एक बेहद प्यारी तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा है, की मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं, और साथ में लिखा खुशनुमा 6 साल, मेरे प्यार मेरी जिंदगी।

बॉलीवुड की अभिनेत्री न होने के बाद भी पत्नी मीरा राजपूत हमेशा ही सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं। और वह सोशल मीडिया पर भी काफी हद तक एक्टिव रहती हैं।

बता दें ,कि शादी से पहले मीरा ने शाहिद के सामने एक शर्त रखी थी, जिसमें उन्होंने शाहिद से कहा था कि उन्हें अपने बाल वैसे ही रखने होंगे जैसे पहले थे पर तभी वह उनसे शादी करेंगी।

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत अपनी शादी को लेकर काफी लंबे समय तक मीडिया में चर्चा में रहे थे। बीते सात जुलाई को इस प्यारे कपल ने अपनी शादी की सालगिरह मनाई।

हालांकि मीरा राजपूत ने शाहिद से उम्र में 12 साल छोटी होने के कारण पहली बार में मीरा ने शादी करने से इनकार कर दिया था। लेकिन बाद में उनकी बहन के समझाने के बाद मीरा ने भी इस शादी के लिए हां कर दी थी। मीरा से पहले शाहिद का नाम बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री करीना कपूर के साथ भी जुड़ा था।

Shahid Mira Wedding Photos, शाहिद और मीरा की जोड़ी सभी को बेहद पसंद है और अगस्त 2016 में दोनों के घर में एक नन्हीं परी मीशा का भी जन्म हुआ और फिर साल 2018 में इनके बेटे जेन ने इनकी ज़िन्दगी में कदम रखा।

यह भी पढ़े: करण जोहर की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आएगा रणवीर और आलिया का धमाकेदार अंदाज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here