Jitin prasada join BJP: एक बार फिर से इस देश की राजनीति में बहुत ही बड़ा मोड़ आने वाला है और यह सियासी हेर फेर कांग्रेस के लिए नुकसानदायक हो सकता है। बता दें कि आज कांग्रेस के जानें माने और बड़े नेता भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते है।

खबरों के मुताबिक आज केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल दोपहर 1 बजे भाजपा के नए सदस्य और पुराने कांग्रेसी नेता को पार्टी की सदस्यता दिलाएंगे। खबर यह भी है कि भाजपा में शामिल होने वाले यह कांग्रेस नेता उत्तर भारत से हैं।

हालांकि नाम के आंकलन को लेकर सोशल मीडिया पर बयानबाजी शुरू हो चुकी है। ट्विटर पर बहुत से ऐसे लोगों का मानना है कि आज भाजपा में कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद शामिल हो सकते हैं।

बता दें कि इसे भाजपा के द्वारा सियासी जंग में मिशन यूपी 2022 की शुरुआत कहा जा रहा है। और बहुत से लोगों का यह भी मानना है कि जितिन प्रसाद एक ब्राह्मण नेता हैं, जिन्हे अपनी ओर लाकर भाजपा ब्राह्मणों में अपने संदेश को पहुंचाना चाहती है।

गौरतलब है कि नेता जितिन प्रसाद द्वारा अभी तक किसी प्रकार का कोई बयान जारी नहीं किया गया है। Jitin prasada join BJP हालांकि बस इतना बताया जा रहा है कि शामिल होने वाला नेता कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व नाखुश था।

बता दें कि इससे पहले भी 2019 में नेता जितिन प्रसाद के अपनी पार्टी कांग्रेस छोड़ने की खबरें सुर्खियों में आई थी. लेकिन फिर कुछ ही दिनों बाद जितिन प्रसाद ने सबके सामने आकर संबोधन में कहा कि वह काल्पनिक सवालों का किसी भी तरह से कोई जवाब नहीं देते हैं।

बता दें कि जितिन प्रसाद केवल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ही नहीं बल्कि राहुल गांधी के बेहद करीबी भी हैं। Jitin prasada join BJP इसके पहले भी राहुल के सबसे करीब ज्योतिरादित्य सिंधिया भी कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो गए थे।

फिर भाजपा ने सिंधिया को राज्यसभा भी भेजा था । और सिंधिया के चाहने वाले केंद्र से उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल करने की अपील कर रहे हैं।

यह भी पढ़े: प्रधानमंत्री ने राष्ट्र को किया संबोधन, जानें उनके भाषण से जुड़ी यह 5 बड़ी बातें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here