Sapna Choudhary News: हरियाणवी डांसर और बिग बॉस की पूर्व व फेमस सदस्य सपना चौधरी के गानों इंतजार हमेशा ही उनके फैंस करते रहते हैं। और उनके हर एक गाने मिनटों में वायरल हो जाते है।
हालांकि वह किसी न किसी तरह के विवादों से भी घिरी रहती हैं। बीते कुछ दिनों से मीडिया में उनके खिलाफ बहुत सी ऐसी चीज लिखी गई। जिससे सपना चौधरी भड़क उठी।
अकसर चेहरे पर मुस्कान के साथ दिखने वाली सपना चौधरी ने इस बात पर अपना गुस्सा दिखाते हुए बोला, ‘मेरे विरुद्ध मीडिया में बहुत कुछ फैलाया जा रहा है, जो की बिल्कुल भी ठीक नहीं है।Sapna Choudhary News, और मैं आपको यह बता दूं कि जिन– जिन लोगों ने मेरे विरुद्ध उल्टा सीधा लिखा है, उन्हें बिल्कुल भी छोड़ा नहीं जाएगा।
काम ना मिलने वाली बात पर भी सपना चौधरी ने मीडिया से कई बाते कही- Sapna Choudhary News

उन्होंने यह भी कहा की जैसे मेरे छोटे कपड़े नहीं पहन सकती वाली खबर है और फिल्मों में ब्रेक के लिए तरसने वाली बाते हैं वह मेरे मीडिया में दीए गए इंटरव्यू को तोड़ मडोड़ कर रखा गया है।
आगे उन्होंने कहा की आखिर मैं काम के लिए क्यों तरसूंगी, मेरे पास बहुत ही सारे काम है। जहां तक रही छोटे कपड़ों की बात तो हां यह सच है की न मैं छोटे कपड़े पहनती हूं और ना ही कभी पहनूंगी। मैं उस लेवल का काम करना चाहती हूं जहां मुझे अपनी मर्यादा को न लांघना पड़े। हालांकि मुझे उनसे कोई तकलीफ नहीं है जो छोटे कपड़े पहनती हैं क्योंकि वो उनकी पसंद है और ये मेरी पसंद है।
एक और अफवाह थी कि, सपना ने ऐसा कहा है की क्योंकि वह लोकल सिनेमा का हिस्सा हैं, इसी वजह से उन्हें बॉलीवुड में भाव नहीं मिलता है।
इसके जवाब में ने कहा कि उन्हें इस बात का गर्व है कि वह लोकल सिनेमा का हिस्सा हैं और उन्हें इसका बहुत अभिमान है कि वह अपनी बोली को रीप्रेजेंट करती हैं।Sapna Choudhary News, और आखिर के कहा की मेरे पास जैसा मैंने पहले कहा, काम की कोई कमी नहीं है। मैं ऑडियंस की बहुत शुक्रगुजार हूं वह मुझे बहुत प्यार देते हैं।
ये भी पढ़े : सिद्धार्थ शुक्ला के साथ फिल्म करने के सवाल पर जानें शहनाज गिल ने क्या कहा