Raj Kaushal Dies: बॉलीवुड अभिनेत्री मंदिरा बेदी पर बुधवार यानी आज दुखों का पहाड़ टुटा। पूरी फिल्म इंडस्ट्री आज सुबह सदमे में आ गई जब आज सुबह अचानक से मंदिरा के पति राज कौशल के निधन की खबर आईं। बता दें कि 30 जून, बुधवार को हार्ट अटैक की वजह से राज का निधन हो गया। अभिनेत्री अपने परिवार के सदस्यों और दोस्तों के साथ राज का अंतिम संस्कार करने गई थी। पति को आखिरी बिदाई देते समय मंदिरा खुद को बिल्कुल भी संभाल नहीं पाई और फूट-फूटकर रोने लगीं।

मंदिरा की कई वीडियोज और तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आ रही हैं, जिनमें वह बेहद टूटी हुई नज़र आ रही हैं। इसी बीच एक ऐसा वीडियो मीडिया द्वारा साझा किया गया है जहां सभी मंदिरा की हिम्मत को सलाम कर रहे हैं। दरअसल, वीडियो में सभी राज के पार्थिव शरीर को श्मशान घाट ले जाते नज़र आ रहे हैं। इसी बीच अन्य लोगों के साथ अभिनेत्री मंदिरा ने भी अपने पति की अर्थी को उठा लिया।

हालांकि,अर्थी को उठाते हीं वह एक बार फिर से टूटने लगीं, लेकिन फिर उन्होंने खुद को संभाला और अर्थी को नहीं छोड़ा। Raj Kaushal Dies इस वीडियो को देखने के बाद मंदिरा के फैंस और सोशल मीडिया के यूजर्स की भी आंखें नम हो गई।
ऐसे मंजर पर अभिनेत्री ने आखिर खुद को कैसे संभाला होगा, इस बात की शायद कल्पना भी नहीं की जा सकती है। गौरतलब है कि जैसे ही आज सुबह राज कौशल के निधन की खबर सामने आई, बॉलीवुड और टीवी के कई मशहूर हस्तियां मंदिरा के घर पहुंचे। ऐसे में अभिनेता रॉनित रॉय भी वहां मंदिरा से मिलने गए और इसी दौरान अभिनेत्री ने जैसे ही रॉनित को देखा वैसे हीं उन्हें गले लगाकर खूब रोने लगीं।

Raj Kaushal Dies, राज कौशल एक जाने माने फिल्म प्रोड्यूसर व डायरेक्टर थें, केवल 49 जैसी कम उम्र में उनका चले जाना उनके करीबियों को बेहद अखर रहा है। बता दें कि 1999 में राज और मंदिरा ने कई सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी की थी। इन दोनों के 2 बच्चे हैं, जिसमे एक बेटी और एक बेटा है। पिछले साल ही मंदिरा ने एक प्यारी सी बेटी को गोद लिया था, जिसके आने के बाद से पूरे परिवार में बेहद ही ज़्यादा खुशी का माहौल था।