करिश्मा तन्ना ने साझा की ग्लैमरस तस्वीर तो रिचा चड्ढा ने लिखा ‘मास्क लगाओ’, जानें क्यों अपने दिए जवाब पर ट्रोल हुईं करिश्मा

0
2142
Karishma Tanna Glamorous photos
Source : India

Karishma Tanna Glamorous photos: ऐक्ट्रेस करिश्मा तन्ना आए दिन इंटरनेट पर तापमान बढ़ा रहीं हैं। वह अपने सोशल मीडिया के ज़रिए रोजाना अपनी बोल्ड और खूबसूरत तस्वीरें अपने फैंस के साथ साझा करती रहती हैं। वह अपने लुक्स को लेकर भी आए दिन सुर्ख़ियों में बानी ही रहती हैं।

करिश्मा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक बेहद ग्लैमरस तस्वीर साझा की है। बता दें यह तस्वीर उनके गोवा वकेशन की हैं। तस्वीर के साझा करते हीं उन्हें कई तरह की प्रतिक्रियाएं मिलने लगीं, जिनमे से एक फुकरे अभिनेत्री रिचा चड्ढा की है, उन्होंने ऐसी प्रतिक्रिया दिखाई जिससे लग रहा है कि करिश्मा तन्ना शायद थोड़ी चिढ़ गईं।

दरअसल आए दिन कोरोना के मामले दोगुनी तेजी से बढ़ते नज़र आ रहे हैं और ऐसे में हर कोई सभी को मास्क पहनने, सैनिटाइज़र का इस्तेमाल करने और बार-बार हाथ धोने के साथ-साथ उचित दूरी की सलाह दे रहा है। और इसी बीच जब करिश्मा ने अपने गोवा वकेशन से अपनी बेहद खूबसूरत तस्वीरें साझा कीं तो रिचा चड्ढा ने उन्हें कमेंट कर मास्क लगाने की सलाह दे डाली।

हालांकि करिश्मा के जवाब से ऐसा लगा की वह चिढ़ गई और उन्होंने जवाब में लिखा की वह अपने प्राइवेट विला में हैं किसी पब्लिक जगह पर नहीं।

Karishma Tanna Glamorous photos: हालांकि करिश्मा के इस जवाब के बाद वह ट्रोल हो रही हैं। कई यूजर्स ने उनके जवाब पर कमेंट किया कि कोरोना को यह नहीं पता कि क्या पब्लिक है और क्या प्राइवेट। तो वहीं एक और यूजर ने कॉमेंट में लिखा कि, ‘लगा लो एक ही तो करिश्मा है अपने पास।’ यहां देखें – https://www.instagram.com/p/CNzznb2HQgK/

आए दिन महाराष्ट्र में कोरोना के केस बेहद तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। और अब वहां 1 मई तक के लिए लॉकडाउन भी लगा दिया गया है। इतना ही नहीं एक बार फिर से फिल्म, वेब सीरीज और टीवी शोज की शूटिंग बंद कर दी गई है। अब तक बॉलीवुड और टीवी के कई कलाकार कोरोना की चपेट में आ गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here