Ibrahim Qadri Shahrukh khan: बॉलीवुड के बादशाह किंग खान के न जाने कितने दीवाने हैं और उनके मिमिक्री तो न जाने कितने लोग करते हैं। हालांकि कोई उनकी तरह हुबहू तो नहीं कर पाता है और न हीं दिख पाता है। लेकिन अब उनके जैसे हीं रोमांटिक अंदाज में अभिनय करने वाला भी एक शख्स है।
गुजरात के जुनागढ़ में बादशाह शाहरुख जैसा हूबहू दिखने वाला शख्स मौजूद है। Ibrahim Qadri Shahrukh khan इनकी वीडियो सोशल मीडिया पर बेहद ज्यादा धूम मचा रही है। बता दें कि इनका नाम है इब्राहिम कादरी जो किंग शाहरुख खान से मिलना चाहते हैं। और किंग खान की मिमिक्री कर के अपनी रोजी रोटी चलाते हैं।

इब्राहिम कादरी बिल्कुल शाहरुख की स्टाइल में कपड़े पहनते हैं और उन्ही की नकल करते हुए फोटो भी क्लिक करवाते हैं और साथ ही साथ वीडियो भी बनाते हैं। इब्राहिम उन विडियोज को अपने सोशल मीडिया पर साझा करते रहते हैं जिसके वजह से वह बेहद वायरल हो गए हैं और उनकी अब काफी फैन फॉलोइंग है।
अपने बारे में मीडिया से बात करते हुए इब्राहिम ने कहा कि वह जूनागढ़ में पेंटिंग करते थे और उन्हीं से उनकी कमाई होती थी। Ibrahim Qadri Shahrukh khan जितनी भी कमाई होती थी उससे वह शाहरुख खान के जैसे दिखने वाले कपड़े और गॉगल्स को खरीदने में खर्च कर देते थे।

फिर उनके वायरल होने के बाद लोग उन्हें प्रोग्राम में भी बुलाने लगें, जिससे उनकी काफी कमाई हो जाती है ।और वह शाहरुख खान से मिलने का सपना जल्द हीं पूरा करना चाहते हैं।
इब्राहिम की शाहरुख की कई नामी फिल्मे जैसे दीवाना, कुछ कुछ होता है, जोश, डॉन, रईस और भी उनकी कई लोकप्रिय मूवी की तस्वीरें और उनके डायलॉग्स बोलते हुए वीडियो को अपने सोशल मीडिया जैसे ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर साझा करते हैं जिसे बहुत ज्यादा लोग पसंद भी करते हैं। बता दें कि इब्राहिम को इंस्टाग्राम पर 50 हजार से भी अधिक फॉलोअर्स हैं।