GB Whatsapp is safe or not: अगर मैसेजिंग ऐप की बात करें तो सबसे पहले WhatsApp का ही नाम आता है। WhatsApp आज के समय में आपकी और हमारी लाइफ का एक बेहद ज़रूरी हिस्सा बन गया है। आए दिन यूजर्स की सुविधा के लिए WhatsApp के अपडेटेड और अलग-अलग वर्जन पेश किये जाते हैं। और आज कल GB WhatsApp वर्जन काफी चर्चा में है।

बता दें कि इसे WhatsApp के नये अपडेट के तरह प्रसारित किया जा रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह WhatsApp का नया वर्जन है ही नहीं। यह Whatsapp से बिल्कुल अलग ऐप है, और इसका इस्तेमाल करते समय आपको सावधान रहने की ज़रूरत है।

बता दें कि GB WhatsApp असल में WhatsApp का क्लोन ऐप है। आसान भाषा में कहा जाए तो GB WhatsApp थर्ड पार्टी डेवलपर्स को WhatsApp के तरह ही एक कस्टमाइज क्लोन ऐप को तैयार करने की सहमति देता है। इसका मतलब है कि WhatsApp यूजर्स को यह बिल्कुल WhatsApp जैसा ही ऐप बना कर देता है, जिससे मैसेजिंग, वीडियो और साथ ही साथ ऑडियो कॉलिंग की जा सके। बता दें कि यूज़र्स WahtsApp के इस क्लोन ऐप को अपने हिसाब से कस्टमाइज भी कर सकते हैं।

और साथ ही साथ GB WhatsApp latest version में यूजर्स को कई तरह के एक्स्ट्रा फीचर्स भी मिलते हैं, जिससे उन्हें WhatsApp इस्तेमाल करने में काफी आसानी होती है। लेकिन यह जितनी सुविधा देता है उतना ही नुक्सान भी पहुंचा सकता है। बता दें कि GB WhatsApp का इस्तेमाल करना आपके लिए खतरनाक भी साबित हो सकता है।

GB Whatsapp is safe or not आपके फोन में मौजूद कई अहम जानकारी को भी चोरी कर सकता है। इतना ही नहीं इसके इस्तेमाल से आपका ओरिजिनल WhatsApp का अकाउंट भी ब्लॉक हो सकता है। आपको बता दें कि GB WhatsApp download 2021 अभी तक Google Play Store पर मौजूद नहीं है। इसे आप केवल ऑफिशियल वेबसाइट या ऑनलाइन पोर्टल से Whatsapp GB Apk फाइल के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है। ऐसे में GB WhatsApp app का इस्तेमाल न करना ही आपके लिए बेहतर साबित होगा।

कैसे कर सकते हैं डाउनलोड – GB Whatsapp is safe or not

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में GB WhatsApp apk को डाउनलोड करें।
  • दूसरे चरण में More option पर क्लिक करें।
  • उसके बाद Foud Modes ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
  • फिर Update टैब पर क्लिक करें और check update ऑप्शन को सेलेक्ट कर क्लिक करें।
  • इसके बाद Web Downloads ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
  • और फिर GB WhatsApp आपके फोन में डाउनलोड हो जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here