दिशा पाटनी ने स्विमवेयर में साझा की तस्वीर, पीठ दिखाते हुए दिए पोज़, फैंस ने कहा ‘दीवारें बोल उठेगीं’

0
3237
Disha Patani Backless Photos
Source : India

Disha Patni Backless Photos : बिकनी या बॉडीसूट में तस्वीरें बॉलीवुड में अब आम होती नज़र आ रही हैं, हालांकि भारत में अब भी इसे बेशर्मी और बोल्डनेस से तौला जाता है।

लेकिन आज के समय की बॉलीवुड अभिनेत्रियां इनसब बातों का सामना करने से ज़रा सा भी नहीं डरती हैं। हालांकि स्विमवियर के वाइब्स को कुछ ही अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने संभल रखा है और इसे पूरे कॉंफिडेंट से पहनती हैं। दिशा पाटनी शुरुआत से हीं अपने रिसोर्ट-वियर स्टाइल से सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं।

और अब यह कहने में दोराय नहीं है कि वह बॉलीवुड के ट्रेंडिंग सेलिब्रिटी में से एक हैं। दिशा सिर्फ अपने सेक्सी बैकसाइड कर्व्स से ही नहीं बल्कि अपने किलर पोज से भी लोगों का दिल जीत लेती हैं।

हाल ही में एक बार फिर दिशा ने अपनी शानदार और स्विमवियर में साझा की तस्वीरों से फैंस को तारीफ़ करने पर मजबूर कर दिया है।बता दें कि दिशा ने अपने सोशल मीडिया के ज़रिए लेसी बॉडीसूट में अपनी कुछ बेहतरीन तस्वीरें साझा की हैं। उनकी तस्वीरों से नज़र हटाना फैंस के लिए बेहद मुश्किल हो गया है।

दिशा ने तस्वीर में पियर शेप वाला स्विमवेयर सूट पहना है, जो क्लासिक ब्लैक एंड न्यूड कलर में है। और इस सूट को और खूबसूरत बनाने के लिए लेसी फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही सूट की डीपकट नेकलाइन और इसमें साइड बॉडी कट्स भी बेहद अच्छे से फ्लॉन्ट करते हुए नज़र आ रही हैं दिशा।

स्विमवियर को कॉन्फिडेंस और खूबसूरती से कैरी करना इतना आसान नहीं है, हालांकि दिशा ने नो मेकअप लुक के साथ इस सूट के साथ साथ अपने पीठ को भी काफी फ्लॉन्ट किया है।

Disha Patni Backless Photos : दिशा पाटनी के बिकिनी में तस्वीरों को साझा करते ही उनके फैंस तस्वीर पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दिखाने लगें। हालांकि कई लोगों ने इस लुक की निंदा भी की तो वहीं कई फैंस ने तस्वीर पर बेशुमार प्यार लुटाया है।

यह तस्वीरें बेहद कम लाइट में ली गई हैं जिसे देखते ही एक फैन ने कहा कि, बस करो वरना ‘दीवारें बोल उठेगीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here