चार धाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें

0
1202
char-dham-registration

Char Dham Yatra Registration: भारत में हर वर्ष चार धाम गंगोत्री, यमुनोत्री, बद्रीनाथ और केदारनाथ के लिए लाखों की संख्या में भीड़ उमड़ती है। उत्तराखंड में स्थित यह चारों धाम प्राचीन काल से हिंदू धर्म के अनुयायियों के लिए आस्था और श्रद्धा का प्रमुख केंद्र रहा है। जो श्रद्धालु चार धाम यात्रा की योजना बना रहे हैं तो उनको यह बात जान लेना आवश्यक है की चार धाम यात्रा से पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा और आवेदन को सर्टिफाई करने के बाद तब आपको चार धाम की यात्रा की अनुमति प्राप्त होगी। यदि आप ऐसे में अपने निजी गाड़ी से चार धाम यात्रा की योजना बना रहे हैं, तब भी आपको अपनी गाड़ी पार्किंग के लिए ग्रीन कार्ड के लिए आवेदन करना पड़ेगा यह प्रक्रिया इस आर्टिकल में जानेंगे।

चार धाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

(1) ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

(a) सबसे पहले उत्तराखंड टूरिस्ट केयर के ऑफिशियल वेबसाइट के इस ऑफिसियल लिंक पर क्लिक करना है- http://registrationandtouristcare.uk.gov.in/

(b) जैसे ही उपर्युक्त लिंक पर क्लिक करेंगे वैसे ही आप उत्तराखण्ड टूरिस्ट केयर के होम पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे। वहां आपको अपने दाएं ओर रजिस्टर या लॉगिन का लिंक दिखेगा।

(c) यदि आप पहली बार चार धाम यात्रा के लिए जा रहे हैं। तब आपको रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा यदि आप इससे पहले चार धाम की यात्रा कर चुके हैं तब आपको लॉगइन आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन हो जाना है।

(d) जैसे ही रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करते हैं वैसे ही एक नया पेज ओपन होगा। जहां पर आपको अपना नाम और मोबाइल नंबर और एक स्ट्रांग पासवर्ड क्रिएट करके फिल अप करना है। फिर सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।

(e) इसके बाद लॉगइन आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिंन हो जाना है लॉगिन होने के बाद Create Manage Tour Info के विकल्प पर क्लिक करना है।

(f) Create Manage Tour Info  के विकल्प पर क्लिक करने के बाद Add New Tour के  विकल्प पर रीडायरेक्ट कर जाएंगे।

(g) उसके बाद टूर टाइप और स्लॉट को सेलेक्ट करना है। उपर्युक्त जानकारी को भरने के बाद सेव के बटन पर क्लिक कर देना है।

(h) इसके बाद कुछ डॉक्यूमेंट अपलोड करने के लिए कहा जाएगा। डॉक्यूमेंट को अपलोड करने के बाद सब्मिट के बटन पर क्लिक कर देना है और रजिस्ट्रेशन फॉर्म का पीडीएफ निकलवाकर अपने पास सुरक्षित रख लेना है।

chardhamyatra

(2) ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए श्रद्धालुओं को निम्नलिखित रजिस्ट्रेशन पॉइंट पर जाकर के रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा

(1) राही होटल(हरिद्वार)

(2) आईएसबीटी (ऋषिकेश)

(3) आरटीओ(ऋषिकेश)

(4) गुरुद्वारा(ऋषिकेश)

चार धाम यात्रा करने से पहले जान ले ये बातें:

(1) चार धाम यात्रा का रजिस्ट्रेशन उत्तराखंड को छोड़ करके अन्य राज्यों के निवासी और विदेशी निवासियों को करवाना पड़ेगा।

(2) कोविड-19 का दोनों दोज का सर्टिफिकेट भी दिखाना पड़ेगा।

(3) तीर्थयात्रियों न्यूनतम 6 फीट की सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करना पड़ेगा।

(4) डॉक्यूमेंट के रूप में आधार कार्ड कंपलसरी है।

Tourism-Char-Dham-Yatra

निष्कर्ष:

Char Dham Yatra Registration: चार धाम यात्रा के लिए जो भी श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो वह यह बात जान ले की रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बहुत ही सरल है उनके पास ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार का विकल्प रहता है।

Faq:

(1) चार धाम का रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

registrationandtouristcare.uk.gov.in या टूरिस्ट केयर उत्तराखंड कि मोबाइल ऐप से भी चार धाम के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

(2) क्या मैं बिना रजिस्ट्रेशन कर चार धाम की यात्रा पर जा सकता हूं?

वर्तमान उत्तराखंड सरकार ने चार धाम की यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को खत्म करने का निर्णय लिया है। अब श्रद्धालु बिना रजिस्ट्रेशन के चार धाम की यात्रा का लुफ्त उठा सकते हैं।

(3) चार धाम यात्रा में कितना खर्चा आता है?

चार धाम यात्रा में न्यूनतम ₹25000 से लेकर के अधिकतम ₹100000 तक का खर्च आता है।

(4) चार धाम यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर का कितना खर्च आता है?

जो भी श्रद्धालु चार धाम की यात्रा हेलीकॉप्टर से करना चाहते हैं तो उनका औसतन खर्चा प्रति व्यक्ति ₹1850000 आता है।

(5) चार धाम यात्रा पर जाने के लिए सबसे अच्छा समय कौन सा है?

चार धाम यात्रा पर जाने के लिए सबसे अच्छा समय अप्रैल महीने से लेकर के सितंबर के बीच के महीने का है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here