त्वचा के रंग को साफ करने वाले सबसे अच्छे फेसवास

0
2190
Best Face Wash in Hindi

Best Face Wash in Hindi: हर व्यक्ति की चाहत होती है कि वह सुंदर दिखे। सुंदर दिखने से आशय यह है कि व्यक्ति का स्किन चाहे गोरा हो या काला लेकिन उस पर चमक होनी चाहिए चमक ऐसी होनी चाहिए कि उस पर धूल मिट्टी के कण जमा न हो। प्रदूषण की बढ़ती समस्या ने स्किन की डिजीज को बढ़ा दिया है। जिससे हमारे स्किन पर से ताजगी और निखार गायब हो जा रहा है। लेकिन कुछ ऐसे भी फेसवाश है यदि इनका प्रतिदिन उपयोग किया जाए तो आपके चेहरे पर निखार को बरकरार रखा जा सकता है। यदि किसी की ऑयली है और किसी का स्किन ड्राई है। इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि मैं आज इस आर्टिकल के माध्यम से कुछ ऐसे फेसवास के विषय में बताऊंगा आऊंगा जिसका उपयोग आप अपने फेस के अकॉर्डिंग कर सकते हैं। जिस प्रकार आपके फेस में समस्या हो। उसी के अनुसार फेसवास का चुनाव करिए।

यदि आपके चेहरे पर धुल वा प्रदूषण के कण जमा हो जाते हैं तब आप पॉन्ड्स का प्योर व्हाइट एन्टी पॉल्यूशन फेशवॉश का उपयोग करिये:

बाहर जाते समय और धूप में काम करते समय आपके चेहरे पर धूल व प्रदूषण के कण जमा हो जाते हैं। यदि आपको अपनी स्किन को धूल व प्रदूषण के कण से बचाना है तब आप पोंड्स का प्योर व्हाइट एन्टी पॉल्यूशन फेसवास का उपयोग करिए। इसका कारण यह  उसमें मौजूद चारकोल। चारकोल बन्द रोम छिद्र को भी खोल देता है। जिससे आपकी त्वचा पर नमी बनी रहती है।

ponds pure white anti pollution face wash

पॉन्ड्स का प्योर व्हाइट एन्टी पॉल्यूशन फेशवॉश के फायदे क्या है?

(1) चेहरे पर से एक्स्ट्रा आयल को रिमूव करता है

(2) डेड स्किन को भी रिमूव करता है।

(3) प्रदूषण से आपकी स्किन को सुरक्षा प्रदान करता है

(4) इसके उपयोग से तुरंत फेस ग्लो और साइन करने लगता है

(5) मेकअप को उतारने में हेल्प करता है।

पॉन्ड्स का प्योर व्हाइट एन्टी पॉल्यूशन फेशवॉश के नुकसान क्या है?-

इसका एक नुकसान यह है कि ड्राई स्किन वाले की स्किन और ड्राई हो जाती है। इसीलिए इस फेस वॉश को प्रयोग करने के बाद मॉइस्चराइजर का यूज करना ना भूले।

चमकती त्वचा के लिए सबसे अच्छा फेस वाश लैक्मे ब्लश एंड ग्लो स्ट्राबेरी जेल:

यदि चेहरे पर निखार चाहिए तो इसके लिए आपको लैक्मे ब्लश एंड ग्लो स्ट्राबेरी जेल फेशवॉश का उपयोग करना चाहिए क्योंकि इस फेसवास में एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं जो आपके चेहरे पर से फ्री रेडिकल्स को रिमूव करते हैं। इसके अलावा फलों के अर्क चेहरे की रंगत प्रदान करते हैं।

लैक्मे ब्लश एंड ग्लो स्ट्राबेरी जेल के फायदे क्या है?-

(1) फेस को सॉफ्ट बनाता है।

(2) ड्राई स्किन और ऑइली स्किन दोनों में यूज किया जा सकता है।

(3) फेस को ब्राइट ग्लो प्रदान करता है।

(4) कुछ हद तक पिंपल्स को भी ठीक करने में सहायक है।

लैक्मे ब्लश एंड ग्लो स्ट्राबेरी जेल फेशवॉश के नुकसान क्या है?

इस फेसवास को जब चेहरे पर आप लगाते हैं और पानी से चेहरे को धुलते हैं। धुलने के बाद आपको ऐसा एहसास होगा कि आपके चेहरे पर अब फेसवाश लगा रहा गया है।

स्किन की रंगत को निखारने में सहायक मामाअर्थ उबटन नैचुरल फेस वाश:

मामाअर्थ उबटन नेचुरल फेस वॉश एक हर्बल फेस वॉश है इसमें केसर और अखरोट के बीच और हल्दी और केसर सीड आयल भी मिला हुआ है जिससे इसकी विशेषता और बढ़ जाती है। यह फेसवास हमारी स्किन की गहराइयों में जाकर के रंगत को निखारता है जिससे हमारा चेहरा खिला-खिला सा रहता है।

मामाअर्थ उबटन नैचुरल फेस वाश

मामाअर्थ उबटन नैचुरल फेस वाश के फायदे क्या है?

(1) फेस पर से झुर्रियों को कम करता है

(2) ऑयली स्किन और ड्राई स्किन दोनों में उपयोगी साबित

(3) स्किन रोग विशेषज्ञ द्वारा टेस्टेड

(4) केमिकल मुक्त फेसवास है

(5) फेस को नेचुरल निखार देने में हेल्प करता है।

मामाअर्थ उबटन नैचुरल फेस वाश नुकसान क्या है?

इस फेसवास के उपयोग के बाद आपको ऐसा एहसास होगा कि जैसे आपकी स्किन थोड़ी-थोड़ी किसी- किसी  स्थान पर ड्राई रह गई है।

स्किन को मोइस्ट करने के लिए उपयोग करिये हिमालय मॉइस्चराइजिंग एलो वेरा फेस वाश:

यह एक हर्बल प्रोडक्ट है। हर्बल प्रोडक्ट होने के कारण यह केमिकल मुक्त भी है। इसके अलावा इस फेसवास में विटामिन ई पाया जाता है जो चेहरे को नमी प्रदान करता है।

हिमालय मॉइस्चराइजिंग एलो वेरा फेस वाश
हिमालय मॉइस्चराइजिंग एलो वेरा फेस वाश के फायदे क्या है?

(1) यह एक नेचुरल प्रोडक्ट है।

(2) स्किन को ड्राई होने से बचाता है।

(3) इसको यूज़ करना बहुत ही सरल है क्योंकि यह पंप डिस्पेंसर के साथ आता है।

(4) फेस को नमी प्रदान करने के अलावा ठंडक का भी एहसास देता है।

(5) रोम छिद्र के पोर्स को खोल देता है।

हिमालय मॉइस्चराइजिंग एलो वेरा फेस वाश नुकसान क्या है?-

इस फेसवास से जो सुगंध आती है वह सुगंध प्राकृतिक ना हो करके आर्टिफिशियल है।

इंस्टेंट ग्लो पाने में  सहायक साबित हो सकता है लोटस हर्बल्स व्हाइटग्लो 3-इन-1 डीप स्किन क्लींजिंग स्किन व्हाइटनिंग फेशियल फोम:

यदि आपको अपने चेहरे पर सेकंड भर के अंदर ग्लो पाना है तो इस फेसवास का उपयोग करिए इतना ही नहीं यह फेसवास मेलानिन की मात्रा को भी नियंत्रित करता है।

लोटस हर्बल्स व्हाइटग्लो 3-इन-1 डीप स्किन क्लींजिंग स्किन व्हाइटनिंग फेशियल फोम
हर्बल्स व्हाइटग्लो 3-इन-1 डीप स्किन क्लींजिंग स्किन व्हाइटनिंग फेशियल फोम फायदे क्या है?-

(1) इस फेसवास की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यह चेहरे पर से मृत कोशिकाओं को हटाता है।

(2) त्वचा को निखारता है।

(3) इस फेसवास की थोड़ी सी क्वांटिटी पूरे चेहरे को साफ कर देती है।

(4) इस फेसवास से सुगंध बहुत अच्छी आती है।

(5)  यह फेसवाश इंस्टेंट फेयरनेस भी दे सकता है।

हर्बल्स व्हाइटग्लो 3-इन-1 डीप स्किन क्लींजिंग स्किन व्हाइटनिंग फेशियल फोम के नुकसान क्या है?-

पैराबेंस से मुक्त है।पैराबेंस एक रासायनिक मिश्रण है जिसका उपयोग प्रोडक्ट के उम्र को बढ़ाने में उपयोग किया जाता है।

(Best Face Wash in Hindi) त्वचा के रंग को साफ करने के लिए फेसवास का चुनाव कैसे करें?:

(1) फेशवाश का चुनाव करते समय यह ध्यान रखना है कि फेसवास अपने चेहरे जैसे ऑयली, नॉर्मल और ड्राई स्किन के अनुसार चुनाव करना चाहिए।

(2) फेशवॉश का चुनाव करते समय यह भी ध्यान रखना चाहिए कि फेसवास हर्बल सामग्रियों से बना हो।

(3)यूनाइटेड स्टेट्स डिपार्टमेंट ऑफ एग्रीकल्चर या किसी अन्य संस्था द्वारा जिस फेसवास को अप्रूवल मिला है उसी फेसवास का चुनाव करिए। इसका कारण यह है कि आजकल मार्केट में ऐसे ही बहुत सारे प्रोडक्ट उपलब्ध है जो किसी संस्था द्वारा सर्टिफाई नहीं है जिनके उपयोग के परिणाम स्वरूप आपकी त्वचा को काफी क्षति हो सकती है।

(4) कोशिश करे की फेसवास किसी वेरीफाइड विक्रेता से ही खरीदें क्योंकि आजकल जो अनवेरीफाइड विक्रेता है। वह फेसवास में मिलावट करके बेचते हैं। यदि आप इस बात को नजरअंदाज करेंगे तो जिसके परिणाम स्वरूप आपको बहुत भारी खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।

निष्कर्ष:

त्वचा के रंग को निखारने में लगभग- लगभग सारे फेसवास अच्छे हैं। बस हमें किसी भी फेसवास का चुनाव करते समय यह ध्यान देना चाहिए कि वह फेसवास केमिकल मुक्त हो। इसके अलावा किसी प्रसिद्ध इंस्टिट्यूशन द्वारा वेरीफाई हो और जिस फेशवॉश का उपयोग कर रहे हैं वह आपके फेस के अनुसार फ्रेंडली होना चाहिए।

(1) सबसे ज्यादा गोरा करने वाला फेस वॉश कौन सा है?

 सबसे ज्यादा गोरा करने वाला फेस वॉश Lotus Herbals Whiteglow Facewash, Nivea Men Oil Control Facewash है।

(2) लड़कियों के लिए सबसे अच्छा फेस वॉश कौन सा है?

लड़कियों के लिए सबसे अच्छा फेस वाश पोंड्स प्योर वाइट एक्टिवेटिड कार्बन फेशिअल फोम है।

(3) कौन सा फेसवास चेहरा साफ करता है?

Garnier Skin Cleansing Water फेसवास चेहरा साफ करता है।

(4) भारत का नंबर वन फेस वॉश कौन सा है?

भारत का नंबर वन फेस वाश Clean & Clear है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here