Amitabh Bachchan patriotic song: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की स्टाइल, से लेकर उनकी पर्सनालिटी और उनके आवाज की तो पूरी दुनिया दीवानी है। केवल अपने देश में ही नही बल्कि बिग बी विदेश में भी काफी पसंद किए जाते हैं, लोग उन्हें अपने रोल मॉडल की रूप में भी देखा करते है। बॉलीवुड के बिग स्क्रीन से ले कर हो टीवी इंडस्ट्री तक अमिताभ बच्चन हर क्षेत्र में अपने अंदाज से सभी का दिल जीत लेते हैं। और उनकी गायकी की तो अलग ही बात है। और अब बिग बी स्वतंत्रता दिवस के खास अवसर पर सभी देशवासियों के लिए एक बेहद ही खास राष्ट्रीय गाना लेकर आ रहे हैं।
जल्द ही होने वाला है रिलीज – Amitabh Bachchan patriotic song
महानायक ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट के द्वारा यह जानकारी दी है, कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वह 13 अगस्त को एक गाना रिलीज करने वाले हैं। जो सभी देशवासियों के नाम है। अमिताभ बच्चन ने ट्वीट में लिखा, “ना हारे थे, ना हारे हैं। तो अब बेसब्री से इंतजार करें बिग बी के आवाज में इस राष्ट्रीय से संबंधित गाने को सुनने के लिए, क्योंकि यह 13 अगस्त को आप सभी के लिए आने वाला है।
इस गाने में नजर आएंगे यह सेलेब्स
अमिताभ बच्चन ने 10 सेकेंड का जो वीडियो साझा किया है, उसमे वह कह रहे हैं की, “आज पूरा भारत ये कहना चाह रहा है।” और इस वीडियो में गाने का एक पोस्टर भी दिख रहा है, और बता दें की पोस्टर में तिरंगे के केसरिया और हरे रंग के मध्य में कई सेलेब्स के फोटो भी नजर आ रहे हैं। जिसमे अमिताभ बच्चन के अतिरिक्त लता मंगेशकर,श्रद्धा कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, श्रुति हासन, कैलाश खेर,अल्का याग्निक और भी कई अन्य स्टार्स नजर आ रहे हैं।
बिग बी के पोस्ट को देख कर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह देशभक्ति से लबरेज गाना होगा! और इसका टाइटल ‘ना हारे थे, ना हारे हैं…हम हिंदुस्तानी’ ही हो सकता है।Amitabh Bachchan patriotic song, यह गाना पूर्ण रूप से देशभक्ति की भावना को सभी के दिलों में एक बार फिर उत्पन्न कर देगा। मात्र 30 मिनट में उनका यह पोस्ट 3 हजार से भी अधिक व्यूज पा चुका है। और लोग इसके लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं।
ये भी पढ़े : बी– टाउन की इन अभिनेत्रियों ने चलाई है सबसे महंगी कारें!